Skip to Content

Services

Upcoming Festivals


पापमोचनी एकादशी

25th March

एकादशी तिथि का प्रारंभ सुबह 25 मार्च को 5 बजकर 6 मिनट पर होगा। वहीं,एकादशी तिथि का समापन 26 मार्च दोपहर में 3 बजकर 45 मिनट पर समाप्त होगी।

ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, 25 मार्च को ही पापमोचनी एकादशी का व्रत किया जाएगा। वहीं, व्रत का पारण अगले दिन यानी 26 मार्च को दोपहर में 12 बजे के बाद किया जाएगा।


Order your pujan samagri

गुरु प्रदोष

27th March

पंचांग के अनुसार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली त्रयोदशी तिथि 27 मार्च 2025 कीदेर रात 01 बजकर 42 मिनट से शुरू हो रही है और 27 मार्च को ही रात के 11 बजकर 03 मिनट पर इस तिथि का समापन हो रहा है. इस तरह 27 मार्च को प्रदोष व्रत रखा जाएगा. प्रदोष व्रत पर महादेव की पूजा शाम के समय प्रदोष काल में किया जाएगा. ऐसे में 27 मार्च को पूजा के लिए शाम को 06 बजकर 36 मिनट से लेकर 08 बजकर 56 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहेगा. 


Order your pujan samagri

चैत्र नवरात्रि

9th SEPTEMBER

 इस बार चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से प्रारंभ होगी और 6 अप्रैल तक रहेगी, यह पर्व देवी शक्तिस्वरूपा माँ दुर्गा के भक्ति और आराधना का पर्व है। लोग देवी माँ की पूजा-आराधना और उपवास इत्यादि भी रखते हैं। इस समय देश भर के देवी मंदिरों और पूजास्थलों पर लोगों की भारी भीड़ होती है। इसके अलावा लोग घरों में भी पूजा-पाठ, उपवास, अखंड ज्योति और कलश स्थापना करते हैं। चैत्र महीने में ही होने के कारण ही इसे चैत्र नवरात्र कहा जाता है, इसके अलावा इसे वसंतीय नवरात्रि भी कहा जाता है। 


Order your pujan samagri